एफआईएच हॉकी प्रो लीग: बेल्जियम-अर्जेंटीना का मैच टला

एफआईएच हॉकी प्रो लीग: बेल्जियम-अर्जेंटीना का मैच टला

  •  
  • Publish Date - May 15, 2021 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

लुसाने, 15 मई (भाषा) दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लागू यात्रा प्रतिबंधों के कारण बेल्जियम और अर्जेंटीना के बीच 22 और 23 मई को खेले जाने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मौचों को शनिवार को स्थगित कर दिया गया।

अर्जेंटीना को नीदरलैंड होते हुए बेल्जियम जाना था। नीदरलैंड ने हालांकि यात्रा प्रतिबंध लगा दिया और अर्जेंटीना की टीम बेल्जियम पहुंचने का कोई और वैकल्पिक मार्ग (विमान) नहीं ढूंढ सकी।

वैश्विक हॉकी का संचालन करने वाली एफआईएच ने कहा, ‘‘ अर्जेंटीना को नीदरलैंड होते हुए बेल्जियम जाना था लेकिन दक्षिण अमेरिकी देशों में कोविड-19 महामारी के कारण नीदरलैंड में लागू मौजूदा अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों की वजह से यह नहीं हो सकेगा।

उन्होंने बताया, ‘‘ दुर्भाग्य से दूसरे वैकल्पिक विमानों की तलाश करने के बाद भी इसका कोई हल नहीं निकाला जा सका।’’

एफआईएच के साथ बेल्जियम और अर्जेंटीना के हॉकी राष्ट्रीय संघ इन मुकाबलों को बाद की तारीख में खेलने के लिए सभी संभावित विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

बेल्जियम की महिला राष्ट्रीय टीम अपने एफआईएच प्रो लीग मैचों को अमेरिका के खिलाफ एंटवर्प में खेलेगी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर