23वीं जेके रेसिंग टायर राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप का फाइनल कल से

23वीं जेके रेसिंग टायर राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप का फाइनल कल से

  •  
  • Publish Date - January 21, 2021 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

कोयंबटूर, 21 जनवरी ( भाषा ) जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप के 23वें सत्र का फाइनल शुक्रवार से यहां शहर के बाहरी हिस्से में स्थित कारी मोटर स्पीडवे पर शुरू होगा ।

पहले दो दौर इसी जगह पर दिसंबर 2020 में हुए । आखिरी सप्ताहांत पर फार्मूला एलजीबी 4 और नोविस कप के हर वर्ग में छह रेस होंगी ।

फार्मूला एलजीबी 4 वर्ग में चेन्नई के अश्विन दत्ता ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि नोविस वर्ग में कोट्टायम के आमिर सैयद ने प्रभावित किया ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता