फिनलैंड ने स्लोवाकिया को हराया, मुकाबला कनाडा से

फिनलैंड ने स्लोवाकिया को हराया, मुकाबला कनाडा से

फिनलैंड ने स्लोवाकिया को हराया, मुकाबला कनाडा से
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: December 31, 2020 5:43 am IST

एडमंटन, 31 दिसंबर ( एपी ) सैमुअल हेलेनियस के दो गोल और कार्ल पिरोइनेन की शानदार गोलकीपिंग के दम पर फिनलैंड ने विश्व जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप में स्लोवाकिया को 6 . 0 से हरा दिया ।

फिनलैंड का सामना अब गत चैम्पियन कनाडा से होगा जो ग्रुप ए में सारे मैच जीतकर शीर्ष पर है । जर्मनी और स्लोवाकिया भी इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि स्विटजरलैंड बाहर हो गया ।

जर्मनी ने स्विटजरलैंड को 5 . 4 से हराया और पहली बार प्लेआफ में प्रवेश किया ।

 ⁠

ग्रुप बी में शीर्ष पर रहे अमेरिका का सामना गुरूवार को स्वीडन से होगा ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में