भारत- बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, अरुण जेटली स्टेडियम में होगी जोर आजमाइश

भारत- बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, अरुण जेटली स्टेडियम में होगी जोर आजमाइश

  •  
  • Publish Date - November 3, 2019 / 03:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली । भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका के विरुध्द टी-20 सीरीज खेली थी जो 1-1 से बराबर रही थी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम की कोशिश में होगी कि वह इस सीरीज में जीत हासिल करे। टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत कुछ ओपनर रोहित और उनके जोड़ीदार शिखर धवन पर निर्भर रहेगी।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम पर आतंकी खतरा, कप्तान कोहली सहित ये राजनेता भी आतंकियों …

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 नवंबर, रविवार, शाम 7.00 बजे (भारतीय समयानुसार)

ये भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने दिए पांच बड़े बयान, कहा- भ्रष्टाचार से…

नई दिल्ली में खेले जा रहे इस मैच में शाकिब अल हसन बैन और राजधानी का प्रदूषित वातावरण सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। हवा की गुणवत्ता अपने सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। पिछले सप्ताह से लगातार दिल्ली की हवा दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है जिसने मैच के ऊपर संशय खड़ा कर दिया था। स्टेडियम में धुंध देखी गई थी, जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाड़ी अभ्यास के समय चेहरे पर मास्क पहने हुए नजर आए थे। बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम का पूर्व नाम फिरोजशाह कोटला मैदान था।

ये भी पढ़ें- समलैंगिक हैं ये दो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी, बंधने जा रहे हैं…

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है-

बांग्लादेश टी-20 टीम :- सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमुदुल्ला (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, तैजुल इस्लाम।

टीम इंडिया :

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/YQybCpBk8Cs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>