एफआईएसयू विश्व यूनिवर्सिटी स्क्वाश चैंपियनशिप अगले महीने मुंबई में

एफआईएसयू विश्व यूनिवर्सिटी स्क्वाश चैंपियनशिप अगले महीने मुंबई में

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 03:15 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 03:15 PM IST

मुंबई, 29 अगस्त (भाषा) अगले साल तीन से नौ अगस्त तक यहां आयोजित होने वाली एफआईएसयू विश्व यूनिवर्सिटी स्क्वाश चैंपियनशिप में 20 से ज्यादा देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार यह टूर्नामेंट सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय में आयोजित होगा जिसे भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के सहयोग से और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ (एफआईएसयू) के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।

एफआईएसयू अंतरराष्ट्रीय संचालन संस्था है जो विश्व विश्वविद्यालय खेलों और विश्व विश्वविद्यालय चैंपियनशिप जैसे टूर्नामेंट का आयोजन करती है।

भाषा नमिता मोना

मोना