बैंकॉक, सात अगस्त (भाषा) भारत के पांच पुरूष मुक्केबाज भी अंडर 19 एशियाई चैम्पियनशिप में अपने अपने भारवर्ग के मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए जिससे उनका पदक पक्का हो गया ।
शिवम (55 किलो ), मौसम सुहाग (65 किलो ), राहुल कुंडू (75 किलो), गौरव (85 किलो) और हेमंत सांगवान (90 किलो ) ने अंतिम चार में जगह बनाई । इससे पहले सात महिला मुक्केबाज भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं ।
अंडर 19 और अंडर 22 एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप साथ में हो रही है ।
भारत के अंडर 22 वर्ग में भी 13 पदक पक्के हो गए हैं ।
शिवम ने उजबेकिस्तान के अब्दुलअजीज अब्दुनाजारोव को 5 . 0 से हराया जबकि मौसम ने किर्गीस्तान के मुखम्मद अलीमबेकोव को 3 . 2 से मात दी ।
राहुल ने दक्षिण कोरिया के ऊंजो जियोंग को हराया जब रैफरी ने मुकाबला रोक दिया । गौरव ने चीनी ताइपै के कुआंग याओ चेंग को मात दी । हेमंत ने उजबेकिस्तान के मुहम्मदरिजो सिद्दीकोव को हराया । कृष हालांकि 90 प्लस वर्ग में ईरान के अब्बास घर्शास्बी से हार गए ।
भाषा मोना
मोना