Pakistani President praised Dhoni hairstyle
नई दिल्ली : Pakistani President praised Dhoni hairstyle पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया। वह हमेशा भारत-पाक क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता का आनंद लेते थे और एक बार उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एम एस धोनी को लंबे बाल नहीं कटाने की सलाह भी दी थी।
Read More : नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, परिवार के सामने ही चाकू और कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार
Pakistani President praised Dhoni hairstyle भारत ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिये पिछली बार पाकिस्तान का दौरा 2006 में किया था। लाहौर में एक दिवसीय मैच के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में तब राष्ट्रपति मुशर्रफ ने धोनी के ‘हेयरस्टाइल’ की प्रशंसा की थी और भारतीय क्रिकेट टीम को मैच जीतने की बधाई भी दी थी।
Read More : सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल और LPG गैस, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने दी जानकारी!
मुशर्रफ ने कहा था, ‘‘मैं धोनी को जीत का सूत्रधार बनने के लिये बधाई देता हूं। मैंने एक ‘प्लेकार्ड’ देखा जिसमें धोनी को ‘हेयरकट’ कराने के लिये कहा गया था लेकिन अगर आप मेरी राय मानो तो आप इस ‘हेयरकट’ में अच्छे दिखते हो। बाल मत कटवाना। ’’ मुशर्रफ का रविवार को लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।