पहले टेस्ट के लिए रविवार को पहुंचेंगे गिल, बुमराह समेत चार भारतीय

पहले टेस्ट के लिए रविवार को पहुंचेंगे गिल, बुमराह समेत चार भारतीय

  •  
  • Publish Date - November 8, 2025 / 10:02 PM IST,
    Updated On - November 8, 2025 / 10:02 PM IST

कोलकाता, नौ नवंबर (भाषा) कप्तान शुभमन गिल समेत भारतीय टेस्ट टीम के चार सदस्य दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूरे दल के साथ रविवार शाम को यहां पहुंचेंगे।

एक स्थानीय टीम मैनेजर ने पीटीआई को बताया, ‘‘शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ब्रिस्बेन से सीधे कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। उनके शाम तक चेक-इन करने की उम्मीद है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम भी रविवार को चेक-इन करेगी। ’’

बाकी भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों के सोमवार को ग्रुप में पहुंचने की उम्मीद है जिनकी ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू होगी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द