फ्रांस के गास्केत ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सिटसिपास को हराया

फ्रांस के गास्केत ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सिटसिपास को हराया

  •  
  • Publish Date - June 16, 2023 / 12:54 PM IST,
    Updated On - June 16, 2023 / 12:54 PM IST

स्टटगार्ट, 16 जून ( एपी ) फ्रांस के अनुभवी खिलाड़ी रिचर्ड गास्केत ने शीर्ष वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास को स्टटगार्टओपन में 7 . 6, 2 . 6, 7 . 5 से हराकर एटीपी टूर पर 600वीं जीत दर्ज की ।

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मैं 20 साल से टूर पर खेल रहा हूं और यह उपलब्धि अद्भुत है । मेरे लिये यह बड़ी उपलब्धि है और उम्मीद है कि आगे और मैच जीतूंगा।’’

अब उनका सामना स्थानीय खिलाड़ी जान लेनार्ड स्ट्रफ से होगा जिसने अमेरिका के टॉमी पॉल को 7 . 6, 7 . 6 से हराया ।

टेलर फ्रिट्स ने असलान कारात्सेव को 7 . 6, 6 . 3 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई । अब उनका सामना हंगरी के मार्टोन फुक्सोविक्स से होगा जिसने वू यिबिंग को 6 . 4, 4 . 6, 6 . 4 से हराया ।

एपी मोना

मोना