Free Entry in Hockey Asia Cup: एशिया कप में दर्शकों को निशुल्क प्रवेश, प्रक्रिया पूरी करने पर​ मिलेगा वर्चुअल टिकट

Free entry in Hockey Asia Cup: भारत को पूल ए में जापान, चीन और कजाखस्तान के साथ रखा गया है । भारत को 29 अगस्त को चीन से , 31 को जापान और एक सितंबर को कजाखस्तान से खेलना है ।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 11:30 AM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 12:16 PM IST

Free entry in Hockey Asia Cup, image source: Sports Digest

HIGHLIGHTS
  • 29 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप
  • दर्शकों को मिलेगा मुफ्त प्रवेश
  • भारत पूल ए में जापान, चीन और कजाखस्तान के साथ

राजगीर: Free entry in Hockey Asia Cup, हॉकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि 29 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा । हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ प्रशंसक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू टिकट जिनी डॉट इन या हॉकी इंडिया ऐप के जरिये मुफ्त टिकट पा सकते हैं । उन्हें प्रक्रिया पूरी करने पर वर्चुअल टिकट मिलेगा ।

हीरो पुरूष एशिया कप में आठ टीमें

हीरो पुरूष एशिया कप में आठ टीमें भारत, जापान, चीन, कजाखस्तान, मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपै भाग लेंगे । यह 2026 में नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले विश्व कप का क्वालीफायर टूर्नामेंट भी है ।

भारत को पूल ए में जापान, चीन और कजाखस्तान के साथ रखा गया है । भारत को 29 अगस्त को चीन से , 31 को जापान और एक सितंबर को कजाखस्तान से खेलना है ।

read more:  कानपुर में आईआईटी-के का सॉफ्टवेयर डेवलपर अपने घर में फंदे से लटका मिला

read more:  CM Sai Japan Visit: सीएम साय ने कहा पीएम मोदी के दौरे से मजबूत होगी भारत-जापान की दोस्ती, छत्तीसगढ़ को भी होगा बड़ा फायदा

हॉकी एशिया कप 2025 कब और कहाँ होगा?

यह टूर्नामेंट 29 अगस्त 2025 से राजगीर (भारत) में शुरू होगा।

क्या दर्शकों के लिए टिकट खरीदना जरूरी है?

नहीं। हॉकी इंडिया ने दर्शकों के लिए फ्री एंट्री की घोषणा की है। दर्शक www.ticketgenie.in या Hockey India App से मुफ्त में वर्चुअल टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

कितनी टीमें भाग ले रही हैं और भारत किस पूल में है?

कुल 8 टीमें भाग लेंगी: भारत, जापान, चीन, कजाखस्तान, मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपै। भारत को पूल-ए में रखा गया है जिसमें जापान, चीन और कजाखस्तान भी शामिल हैं।

भारत के मैच कब-कब होंगे?

29 अगस्त: भारत बनाम चीन 31 अगस्त: भारत बनाम जापान 1 सितम्बर: भारत बनाम कजाखस्तान