हाथरस में हुई सामूहिक दुष्कर्म ने क्रूरता की हदें पार की, उम्मीद है कि दोषियों को सजा मिलेगी: कोहली

हाथरस में हुई सामूहिक दुष्कर्म ने क्रूरता की हदें पार की, उम्मीद है कि दोषियों को सजा मिलेगी: कोहली

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

अबुधाबी, 29 सितंबर (भाषा) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म को ‘क्रूरता की हदें पार करने वाला’ बताते हुए मंगलवार को उम्मीद जतायी कि पीड़िता के साथ न्याय होगा।

हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।

Read More: पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे सीएम शिवराज, अतिवृष्टि से हुए नुकसान और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश समेत कई विषयों पर करेंगे चर्चा

हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यूएई में आईपीएल खेल रहे कोहली ट्वीट किया, ‘‘ हाथरस में जो हुआ वह अमानवीय और क्रूरता की हद से परे है। आशा है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा मिलेगी।’’

Read More: महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख बोले- सुशांत सिंह मामले में CBI जांच का क्या हुआ? परिणामों का बेसब्री से कर रहा हूं इंतजार

पुलिस ने कहा कि पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सोमवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिये उसे दिल्ली भेजा गया था।

इससे पहले हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस अधीक्षक ने बताया कि था कि वारदात के दौरान लड़की का गला भी दबाया गया था जिससे उसकी जुबान बाहर आ गयी थी और कट गयी थी।

Read More: IG सरगुजा ने 2 टीआई को किया लाईन अटैच, 1 SI और 1 ASI को जिले के बाहर रवानगी, इस मामले में हुई कार्रवाई