जापान से 1-4 से हार के बाद जर्मनी ने फुटबॉल टीम के कोच को हटाया

जापान से 1-4 से हार के बाद जर्मनी ने फुटबॉल टीम के कोच को हटाया

  •  
  • Publish Date - September 10, 2023 / 08:27 PM IST,
    Updated On - September 10, 2023 / 08:27 PM IST

वोल्फसबर्ग (जर्मनी), 10 सितंबर (एपी) जर्मनी ने जापान से 1-4 की हार के एक दिन बाद रविवार को हंसी फ्लिक को पुरुषों की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच पद से हटा दिया।

जर्मनी अगले साल यूरोपीय चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा और यह कदम टीम के लिए निराशाजनक हो सकता है।

जर्मन फुटबॉल महासंघ (डीएफबी) ने कहा कि टीम निदेशक रूडी वोलेर मंगलवार को डॉर्टमुंड में फ्रांस के खिलाफ होने वाले अगले मैच में संयुक्त रूप से कार्यभार संभालने वाले तीन कोचों में से एक होंगे।

जर्मनी की टीम ने अपने पिछले पांच मैचों में से किसी में जीत दर्ज नहीं की है। वह विश्व कप में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था।

फ्लिक ने जापान से हार के बाद कहा कि वह कोच बने रहना चाहते हैं। इस घोषणा के कुछ समय पहले उन्होंने प्रशंसकों की उपस्थिति में टीम के प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व किया था।

एपी आनन्द मोना

मोना