गोवा गार्डियंस ने दिल्ली तूफान्स को हराया

गोवा गार्डियंस ने दिल्ली तूफान्स को हराया

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 10:10 PM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 10:10 PM IST

हैदराबाद, 19 अक्टूबर (भाषा) गोवा गार्डियंस ने रविवार को यहां प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) में शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दिल्ली तूफान्स को 3-2 से हराया।

गोवा गार्डियंस ने इस रोमांचक मुकाबले को 14-16, 11-15, 15-11, 16-13, 15-11 से अपने नाम किया।

इस जीत के साथ ही गोवा की टीम तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता