ग्रैंड शतरंज टूर : प्रज्ञानानंदा रैपिड में आखिरी स्थान पर

ग्रैंड शतरंज टूर : प्रज्ञानानंदा रैपिड में आखिरी स्थान पर

  •  
  • Publish Date - August 15, 2024 / 08:04 PM IST,
    Updated On - August 15, 2024 / 08:04 PM IST

सेंट लुई, 15 अगस्त ( भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा सेंट लुई रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में रैपिड वर्ग में आखिरी स्थान पर रहे ।

रैपिड स्पर्धा के तीसरे और आखिरी दिन से पहले उन्होंने तीन मुकाबले हारे और तीन ड्रॉ खेले थे। वह सातवें दौर में अमेरिका के लेनियेर डोमिनिगेज से हार गए और आखिरी मुकाबले में उन्हें अमेरिका के ही हिकारू नकामूरा ने हराया ।

आठवें दौर में उन्होंने फ्रांस के अलीरजा फिरोजा से ड्रॉ खेला । उनके कुल 18 में से चार अंक रहे ।

रूस के इयान नेपाम्नियाश्चि और फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और फिरोजा संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे । उनके बाद अमेरिका के लेवोन आरोनियन एक अंक पीछे थे ।

अब प्रज्ञानानंदा को वापसी के लिये ब्लिट्ज वर्ग में चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा ।

टूर रैंकिंग में वह तीसरे स्थान पर हैं । भारत के ही डी गुकेश चौथे स्थान पर हैं और इस टूर्नामेंट के बाद होने वाले सिनक्यूफील्ड कप में खेलेंगे ।

भाषा मोना

मोना