गुजरात जायंट्स ने चोटिल टिटास की जगह जिंतिमनी कलिता को टीम में शामिल किया

Ads

गुजरात जायंट्स ने चोटिल टिटास की जगह जिंतिमनी कलिता को टीम में शामिल किया

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 03:12 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 03:12 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के शेष मुकाबलों के लिए चोटिल टिटास साधु की जगह बृहस्पतिवार को तेज गेंदबाज जिंतिमनी कलिता को टीम में शामिल किया।

टिटास इस सत्र से पहले दिल्ली कैपिटल्स से गुजरात जायंट्स में आई थीं, लेकिन 21 वर्षीय खिलाड़ी अब तक एक भी मैच नहीं खेल सकीं।

कलिता मुंबई इंडियंस की ओर से गुजरात जायंट्स के शिविर में शामिल हुई हैं। इस 22 साल की खिलाड़ी ने डब्ल्यूपीएल में 13 मैच खेले हैं।

जिंतिमनी कलिता को गुजरात जायंट्स ने 10 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है।

भाषा आनन्द पंत

पंत