गुजराती का सामना शतरंज विश्व कप क्वार्टर फाइनल में डुडा से

गुजराती का सामना शतरंज विश्व कप क्वार्टर फाइनल में डुडा से

  •  
  • Publish Date - July 27, 2021 / 10:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

सोच्चि, 27 जुलाई ( भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती का सामना फिडे शतरंज विश्वकप पुरूष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के जान किर्जीस्टोफ डुडा से होगा ।

डुडा ने टाइब्रेकर में रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक को 2.5 . 1.5 से हराया । वहीं गुजरााती ने अजरबैजान के वासिफ डुरारबेली को 1.5 . 0.5 से मात दी थी ।

गुजराती के 2726 ईएलओ रेटिंग अंक है जबकि डुडा के 2729 अंक हैं लिहाजा मुकाबला बराबरी का रहने की उम्मीद है ।

भाषा मोना

मोना