हालेप, कोंटावेट सेमीफाइनल में, राडुकानू हारी

हालेप, कोंटावेट सेमीफाइनल में, राडुकानू हारी

  •  
  • Publish Date - October 30, 2021 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

क्लूज नापोका ( रोमानिया ), 30 अक्टूबर ( एपी ) शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ट्रांसिल्वेनिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई लेकिन अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू को पराजय का सामना करना पड़ा ।

तीसरी वरीयता प्राप्त राडूकानू को उक्रेन की मार्टा कोस्तियुक ने 6 . 2, 6 . 1 ये हराया । कोस्तियुक का सामना अब हालेप से होगा जिसने रोमानिया की ही जैकलीन क्रिस्टियन को 6 . 1, 6 . 1 से मात दी ।

दूसरी वरीयता प्राप्त अन्ना कोंटावेट ने उक्रेन की अनहेलिना केलिनिना को 6 . 3, 6 . 1 से हराया ।

कोंटावेट का सामना अब स्वीडन की रेबेका पीटरसन से होगा जिसने उक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6 . 2, 3 . 6, 6 . 3 से हराया ।

एपी मोना

मोना