आस्टिन ( टैक्सास ), सात दिसंबर ( एपी ) पांच बार के ग्रैंडस्लैम युगल चैम्पियन और साठ के दशक में पेशेवर विश्व चैम्पियनशिप टेनिस टूर से जुड़ने वाले शुरूआती खिलाड़ियों में शामिल डेनिस राल्स्टन का निधन हो गया ।
वह 78 वर्ष के थे । हॉल आफ फेम के सदस्य रहे राल्स्टन ने कैंसर के कारण दम तोड़ा । ग्रे रॉक टेनिस क्लब के निदेशक डेरिन प्लीसेंट ने यह जानकारी दी ।
वह साठ के दशक में तीन साल तक अमेरिका के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी रहे । उस समय कम्प्यूटर आधारित रैंकिंग शुरू नहीं हुई थी ।
एपी
मोना
मोना