IPL 2023 PBKS vs GT
नई दिल्ली । हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटन ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया। आईपीएल की ट्राफी अपने नाम करते ही पांड्या की डिमांड मार्केट में बढ़ गई। कई कंपनियों ने उन्हें विज्ञापन के लिए संपर्क किया।
Read more : पत्नी के साथ ये क्या कर गए शाहिद, फैंस ने दिए चौंकाने वाले रिएक्शन…
हार्दिक की इसी काबलियत को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें कप्तान शर्मी की अनुपस्थिती में टीम इंडिया की कमान सौंपी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में ही टीम इंडिया आयरलैंड में टी-20 मैच खेल रही हैं।
Read more : क्या है दावत-ए-इस्लामी संगठन?, जिससे जोड़े जा रहे Udaipur Killing के आरोपियों के तार
आयरलैंड में खेले जा रहे इस मैच में कुछ ऐसा वाकया हुआ। जिसके चलते हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना हुई। दावा किया जा रहा है कि जब टीम इंडिया की फील्डिंग चल रही थी, उस वक्त कप्तान हार्दिक पंड्या ने गुस्से में आकर ईशान किशन और हर्षल पटेल को गाली दी। ऐसा तब हुआ जब दोनों की सलाह पर टीम इंडिया के दो रिव्यू बर्बाद हो गए, इसी से हार्दिक पंड्या खफा हो गए थे।
Read more : आया था नाप देने, काट दिया गला, जानिए कौन है खूंखार हत्यारा रियाज? जो भाई के इंतकाल पर भी नहीं गया घर
आयरलैंड की पारी के 11वें ओवर में जब हर्षल पटेल बॉलिंग कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने स्लो बॉल डाली जो पैड पर लगकर गई और सीधा ईशान किशन के पास पहुंची। हर्षल-ईशान की सलाह पर यहां कप्तान हार्दिक पंड्या ने रिव्यू लिया, लेकिन ये गलत साबित हुआ।