Harmanpreet Kaur Video: ट्रॉफी लेने से पहले स्टेज पर आकर अचानक भांगड़ा करने लगी हरमनप्रीत कौर / Image: Viral Video
मुंबई: Harmanpreet Kaur Video भारतीय महिला टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। टीम ने महिला विश्वकप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रनों से हराकर विश्वविजेता का खिताब अपने नाम किया। यह पहला मौका है जब कोई एशियाई महिला क्रिकेट टीम चैंपियन बनी है। फाइनल मुकाबले में जीत का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है। हर कोई भारतीय महिला टीम को जमकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है।
Harmanpreet Kaur Video वहीं, इस बीच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हरमनप्रीत ट्रॉफी लेने से पहले स्टेज पर भांगड़ा करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, हरमन को भांगड़ा करते हुए देख स्टेज पर पहले से मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने भी भांगड़ा शुरू कर दिया। भांगड़ा करने के बाद हरमनप्रीत ने आईसीसी चीफ जय शाह से ट्रॉफी ली। लेकिन ट्रॉफी उठाने से पहले आईसीसी के अध्यक्ष और पूर्व बीसीसीआई सचिव से हाथ मिलाया, लेकिन उससे पहले हरमनप्रीत ने नीचे झुककर जय शाह के पैर छू लिए। कप्तान कौर के इस सम्मान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सभी कप्तान कौर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप ने प्राइज मनी के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। बिजनेस वेबसाइट मनीकंट्रोल के मुताबिक, टूर्नामेंट की विजेता टीम को लगभग 40 करोड़ रुपये और उपविजेता को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह रकम पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में काफी ज्यादा है। बता दें, 2022 में विजेता टीम को करीब 11 करोड़ रुपये और रनर-अप को लगभग 5 करोड़ रुपये ही मिले थे। वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को 9.3 करोड़ रुपए मिलेंगे, जो पिछले विश्व कप में दिए गए 2.5 करोड़ रुपए से काफी ज्यादा है।
WHAT A BEAUTIFUL MOMENT TEAM INDIA WITH WORLD CUP TROPHY.🥹🇮🇳 pic.twitter.com/hYHeWbrTot
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 2, 2025
महिला विश्व कप के लिए कुल पुरस्कार राशि 116 करोड़ रुपये रखी गई है, जो 2022 में न्यूजीलैंड में हुए टूर्नामेंट की 29 करोड़ रुपये की राशि से करीब तीन गुना ज्यादा है। इस बार का विश्व कप इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार ICC ने पुरुष और महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी समान कर दी है, जिससे ‘जेंडर इक्वैलिटी’ की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। गौर करने वाली बात यह भी है कि यह पुरस्कार राशि 2023 पुरुष विश्व कप से भी ज्यादा है, जिसमें कुल 84 करोड़ रुपये की प्राइज मनी थी।
वहीं, इन तमाम पुरस्कारों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने खिताबी जीत के बाद भारतीय महिला टीम के लिए 51 करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया है। बीसीसीआई के मुताबिक, यह राशि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और चयनकर्ताओं के हिस्से में आएगी।