Harmanpreet Kaur Video: ट्रॉफी लेने से पहले स्टेज पर आकर अचानक भांगड़ा करने लगी हरमनप्रीत कौर, देखते रह गए आईसीसी चीफ जय शाह, देखिए वीडियो

Harmanpreet Kaur Video: ट्रॉफी लेने से पहले स्टेज पर आकर अचानक भांगड़ा करने लगी हरमनप्रीत कौर, देखते रह गए आईसीसी चीफ जय शाह, देखिए वीडियो

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 11:53 AM IST

Harmanpreet Kaur Video: ट्रॉफी लेने से पहले स्टेज पर आकर अचानक भांगड़ा करने लगी हरमनप्रीत कौर / Image: Viral Video

HIGHLIGHTS
  • भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप जीता
  • कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी लेने से पहले भांगड़ा किया
  • विजेता टीम को लगभग ₹40 करोड़ की पुरस्कार राशि मिली

मुंबई: Harmanpreet Kaur Video भारतीय महिला टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। टीम ने महिला विश्वकप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रनों से हराकर विश्वविजेता का खिताब अपने नाम किया। यह पहला मौका है जब कोई एशियाई महिला क्रिकेट टीम चैंपियन बनी है। फाइनल मुकाबले में जीत का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है। हर कोई भारतीय महिला टीम को जमकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है।

Harmanpreet Kaur Video वहीं, इस बीच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हरमनप्रीत ट्रॉफी लेने से पहले स्टेज पर भांगड़ा करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, हरमन को भांगड़ा करते हुए देख स्टेज पर पहले से मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने भी भांगड़ा शुरू कर दिया। भांगड़ा करने के बाद हरमनप्रीत ने आईसीसी चीफ जय शाह से ट्रॉफी ली। लेकिन ट्रॉफी उठाने से पहले आईसीसी के अध्यक्ष और पूर्व बीसीसीआई सचिव से हाथ मिलाया, लेकिन उससे पहले हरमनप्रीत ने नीचे झुककर जय शाह के पैर छू लिए। कप्तान कौर के इस सम्मान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सभी कप्तान कौर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप ने प्राइज मनी के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। बिजनेस वेबसाइट मनीकंट्रोल के मुताबिक, टूर्नामेंट की विजेता टीम को लगभग 40 करोड़ रुपये और उपविजेता को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह रकम पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में काफी ज्यादा है। बता दें, 2022 में विजेता टीम को करीब 11 करोड़ रुपये और रनर-अप को लगभग 5 करोड़ रुपये ही मिले थे। वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को 9.3 करोड़ रुपए मिलेंगे, जो पिछले विश्व कप में दिए गए 2.5 करोड़ रुपए से काफी ज्यादा है।

 

महिला विश्व कप के लिए कुल पुरस्कार राशि 116 करोड़ रुपये रखी गई है, जो 2022 में न्यूजीलैंड में हुए टूर्नामेंट की 29 करोड़ रुपये की राशि से करीब तीन गुना ज्यादा है। इस बार का विश्व कप इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार ICC ने पुरुष और महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी समान कर दी है, जिससे ‘जेंडर इक्वैलिटी’ की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। गौर करने वाली बात यह भी है कि यह पुरस्कार राशि 2023 पुरुष विश्व कप से भी ज्यादा है, जिसमें कुल 84 करोड़ रुपये की प्राइज मनी थी।

वहीं, इन तमाम पुरस्कारों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने खिताबी जीत के बाद भारतीय महिला टीम के लिए 51 करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया है। बीसीसीआई के मुताबिक, यह राशि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और चयनकर्ताओं के हिस्से में आएगी।

ये भी पढ़ें

भारतीय महिला टीम ने किस टीम को हराकर विश्वकप 2025 जीता है?

भारतीय महिला टीम ने महिला विश्वकप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर खिताब जीता है।

विश्वकप जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्टेज पर क्या किया था?

हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी लेने से पहले स्टेज पर भांगड़ा किया और जय शाह के पैर छूकर सम्मान जताया।

इस बार के महिला विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि कितनी रखी गई थी?

इस बार के महिला विश्व कप के लिए कुल पुरस्कार राशि ₹116 करोड़ रुपये रखी गई थी।

BCCI ने खिताबी जीत के बाद भारतीय महिला टीम के लिए कितने इनाम का ऐलान किया है?

BCCI ने खिताबी जीत के बाद भारतीय महिला टीम के लिए ₹51 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया है।

इस विश्व कप में 'जेंडर इक्वलिटी' की दिशा में क्या बड़ा कदम उठाया गया है?

पहली बार ICC ने पुरुष और महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी को समान कर दिया है, जो 'जेंडर इक्वलिटी' की दिशा में बड़ा कदम है।