रितिक और अर्जुन ने मालदा को दिलाई शानदार जीत

रितिक और अर्जुन ने मालदा को दिलाई शानदार जीत

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 09:57 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 09:57 PM IST

कोलकाता, 15 जून (भाषा) ऑफ स्पिनर रितिक चटर्जी के पांच रन पर चार विकेट और अर्जुन भारद्वाज के अर्धशतक की मदद से सोबिस्को स्मैशर्स मालदा ने रविवार को बंगाल प्रो टी20 लीग में हार्बर डायमंड्स पर 62 रन से जीत दर्ज की।

मालदा की टीम ने 6.1 ओवर में 22 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। उसने हालांकि शानदार वापसी करते हुए सात विकेट पर 139 रन बनाये। भारद्वाज ने 63 रन की आक्रामक पारी खेली तो वहीं कैफ अहमद ने 39 रन बनाए।

हार्बर डायमंड्स के लिए गीत पुरी ने 15 रन देकर तीन जबकि विशाल भाटी ने 29 रन देकर दो विकेट चटकाये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्बर डायमंड्स की टीम चटर्जी की फिरकी के सामने घुटने टेक दिये। चटर्जी को बृजेश शर्मा (13 रन पर दो विकेट) और रमेश प्रसाद (18 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला।

हार्बर डायमंड्स की टीम 15 ओवर में 77 रन पर आउट हो गयी। टीम के लिए अभिषेक रमन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।

भाषा आनन्द

आनन्द