मैं इस सत्र में और बेहतर कर सकता था: किशन

मैं इस सत्र में और बेहतर कर सकता था: किशन

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 12:30 AM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 12:30 AM IST

लखनऊ, 23 मई (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज इशान किशन ने शुक्रवार को कड़ी मेहनत का वादा करते हुए कहा कि वह इस आईपीएल सत्र में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।

किशन की नाबाद 94 रन की पारी से पहले से ही बाहर चल रही सनराइजर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 42 रनों की बड़ी जीत दिलाई।

किशन ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘कुल मिलाकर प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं। मैं इस सत्र में और बेहतर कर सकता था। यह सीखने का खेल है। आपको कड़ी मेहनत करते रहना होगा।’’

इस खब्बू बल्लेबाज ने 48 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाये। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद कहा कि उन्हें लखनऊ की पिच की प्रकृति का अंदाजा तब हुआ जब सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने सिर्फ चार ओवर में 54 रन जोड़ दिए।

उन्होंने कहा, ‘‘गेंद को देखना और अपना खेल खेलना महत्वपूर्ण है। जिस क्षण मैंने अभिषेक और ट्रैविस हेड को इस तरह से खेल की शुरुआत करते देखा, मुझे पता चल गया कि यह बहुत अच्छी पिच है। मैं सिर्फ़ अच्छे शॉट खेलने के बारे में सोच रहा था। योजना बहुत सरल थी।’’

भाषा आनन्द

आनन्द