पेन को फिर से आस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए देखना चाहता हूं : हॉकले

पेन को फिर से आस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए देखना चाहता हूं : हॉकले

  •  
  • Publish Date - December 9, 2021 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मेलबर्न, नौ दिसंबर (भाषा) क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकले ने टिम पेन की देश की टेस्ट टीम में वापसी का समर्थन करते हुए कहा है कि वह पूर्व कप्तान को फिर से आस्ट्रेलिया के लिये ‘‘खेलते और प्रदर्शन करते हुए’’ देखना चाहते हैं।

पेन ने 2017 में अपनी सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने का खुलासा होने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी और बाद में वह अनिश्चितकाल के लिये अवकाश पर चले गये।

हॉकले ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘हम उन्हें अपने प्रांत और आस्ट्रेलिया की तरफ से फिर से खेलते हुए देखना पसंद करेंगे। हम उन्हें जल्द से जल्द वापसी करके खेलते हुए और अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं।’’

बुधवार को अपना 37वां जन्मदिन मनाने वाले पेन को 2018 में केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गयी थी।

भाषा

पंत

पंत