इतनी लंबी लीग में कभी हार का सामना तो करना ही पड़ेगा : कोहली

इतनी लंबी लीग में कभी हार का सामना तो करना ही पड़ेगा : कोहली

  •  
  • Publish Date - October 25, 2020 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

दुबई, 25 अक्टूबर ( भाषा ) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों आईपीएल में मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सकी लेकिन स्वीकार किया कि इतनी लंबी लीग में कभी हार का सामना तो करना ही पड़ेगा ।

चेन्नई ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया हालांकि कोहली की टीम 11 मैचों में 14 अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है ।

कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘‘ इस पिच पर 140 प्लस का स्कोर अच्छा था । हम रफ्तार बदलकर गेंद डाल सकते थे और उसमें बाउंसर जोड़ने चाहिये थे । हम वैसा नहीं कर सके ।हमने बल्लेबाजों को दबाव बनाने का मौका दिया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ चेन्नई की पारी से इस पिच का अनुमान नहीं लगाया जा सकता । उन्होंने स्टम्प पर गेंद डाली और उनके स्पिनर काफी किफायती रहे ।’’

कोहली ने कहा ,‘‘ मैच के दिन अच्छी तैयारी के साथ उतरना होगा । सभी टीमों में अच्छे खिलाड़ी हैं और सब कुछ मैच के दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम अच्छा खेल रहे हैं और यह स्वीकार करना होगा कि इतनी लंबी लीग में कभी तो हार का सामना करना ही होगा ।’’

भाषा

मोना

मोना