अमेरिका कोंकाकाफ विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में, कनाडा से मुकाबला

अमेरिका कोंकाकाफ विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में, कनाडा से मुकाबला

  •  
  • Publish Date - July 15, 2022 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मोंटेरी (मैक्सिको), 15 जुलाई (एपी) अमेरिका ने कोंकाकाफ (उतरी, मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों के फुटबॉल संघ का परिसंघ) महिला चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में कोस्टा रिका को गुरुवार को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की जहां खिताब के लिए उसका सामना कनाडा से होगा।

कनाडा ने दूसरे सेमीफाइनल में जमैका को इसी अंतर से हराया।

कोस्टा रिका के खिलाफ मैच में शुरुआत से ही अमेरिका का दबदबा था। टीम के लिए एमिली सॉनेट, मैलोरी पुघ और एशले सांचेज ने गोल किये।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमें ने महिला विश्व कप 2023 के लिए पहले ही जगह पक्की कर ली है। लेकिन सोमवार को खेले जाने वाले फाइनल की विजेता टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 का टिकट मिलेगा।  

जमैका के खिलाफ कनाडा के लिए जेस्सी फ्लेमिंग, अलीशा चैपमैन और एड्रियान लियोन ने गोल किये।

एपी आनन्द मोना

मोना