मोरे कांस्य पदक की दौड़ में, तीन महिला पहलवानों को पहले दौर में मिली शिकस्त

मोरे कांस्य पदक की दौड़ में, तीन महिला पहलवानों को पहले दौर में मिली शिकस्त

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 08:28 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 08:28 PM IST

नोवी साद (सर्बिया), 22 अक्टूबर (भाषा) ग्रीको रोमन पहलवान विश्वजीत मोरे ने कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में जगह बनाकर भारत की पदक की उम्मीदों को बनाये रखा जबकि तीन भारतीय महिला पहलवान बुधवार को अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले हार गईं।

हन्नी कुमारी (50 किग्रा) यूडब्ल्यूडब्ल्यू ध्वज तले प्रतिस्पर्धा कर रही स्वियातलाना कटेंका के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में पटखनी खाने से हार गईं। कटेंका ने जब भारतीय पहलवान के खिलाफ पिन मूव हासिल किया तो स्कोर 4-6 था।

दीक्षा मलिक (72 किग्रा) क्वालीफिकेशन दौर से आगे नहीं बढ़ सकीं और चीन की युकी लियू से 3-9 से हार गईं। इसके बाद लियू को भी हार का सामना करना पड़ा जिससे इस भारतीय पहलवान के लिए प्रतियोगिता में बने रहने का रास्ता बंद हो गया।

प्रिया मलिक (76 किग्रा) को भी क्वालीफिकेशन में हार का सामना करना पड़ा। अमेरिका की काइली रेनी वेल्कर ने उन्हें तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से करारी शिकस्त दी। अमेरिकी पहलवान सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं और अगर वह अगला मुकाबला जीत जाती हैं तो प्रिया के लिए रेपेचेज का रास्ता खुल जाएगा।

विश्वजीत मोरे ने ग्रीको रोमन में जॉर्जिया के जियोर्जी कोचालिड्ज़े के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता (9-1) से मुकाबला जीतकर रेपेचेज में अपने मौके का पूरा फायदा उठाया।

अब उनका मुकाबला कजाकिस्तान के येरासिल ममायर्बेकोव से होगा।

कुणाल हालांकि 60 किग्रा वर्ग में क्वार्टर फाइनल में इजराइल के मेलकामु फेटेने से 2-4 से हारकर बाहर हो गए। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत सर्बिया के रोलैंड वर्गा पर तकनीकी श्रेष्ठता (8-0) से प्रभावशाली जीत के साथ की थी।

प्रिंस 82 किग्रा में अपना क्वालीफिकेशन मुकाबला उज़्बेकिस्तान के समंदर बोबोनाजारोव से हार गए।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर