IND vs PAK Womens Team Match: महिला टीम इंडिया भी नहीं मिलाएगी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ.. विश्वकप में इस रविवार कोलम्बो में होगी भिड़ंत..

महिला विश्कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जाने वाले मुटकाबले में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे।

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 08:59 AM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 08:59 AM IST

IND vs PAK Womens Team Match || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • IND-PAK महिला मुकाबले में भी नहीं होगा हैंडशेक
  • कोलंबो में रविवार को मुकाबला
  • एशिया कप से चला आ रहा तनाव

IND Womens vs PAK Womens Team Match: कोलंबो: पिछले रविवार को एशिया कप में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से पटखनी देकर नौवीं बार एशिया कप पर कब्जा जमाया था। इस खिताबी जीत के बाद देशभर में क्रिकेट फैंस का जश्न अब भी जारी है।

भारतीय महिला टीम पुरुष टीम के नक़्शे कदम पर

इस साल हुआ एशिया कप न सिर्फ भारत के जीत के लिहाज से याद रखा जाएगा। बल्कि भारत और पाकिस्तानी टीम के बीच तल्खी और सामान्य शिष्टाचार से दूर बनाने के लिए भी याद किया जाएगा। पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिन्दूर के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने थी लिहाजा दोनों ही तरफ इस बार खेल में तनाव देखने को मिला।

एशिया कप में सामने आया था तनाव

IND vs PAK Womens Team Match: भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआत में भी पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले मुकाबलों में खुद को सामान्य शिष्टाचार से दूर रखें का फैसला ले लिया था। इसके तरह भारतीय खिलाड़ियों ने न ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और ही दोनों ही टीमों के बीच किसी तरह का संवाद हुआ। इस तरह भारत ने क्रिकेत के माध्यम से यह सन्देश दिया कि, पाकिस्तान से उनके गहरे मतभेद है और वह पिछले दिनों के घटनाक्रम से काफी नाराज भी है। इतना ही नहीं बल्कि फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया ने एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और वहां के गृहमंत्री मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था।

रविवार को कोलम्बो में मुकाबला

बहरहाल इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, महिला विश्कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जाने वाले मुटकाबले में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे। यह मुकाबला रविवार को दोपहर तीन बजे से न्यूट्रल वेन्यू कोलम्बो में खेला जाएगा।

READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका

READ ALSO: विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना

Q1: क्या महिला टीम इंडिया पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएगी?

नहीं, महिला टीम भी पुरुष टीम की तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी।

Q2: IND vs PAK महिला मुकाबला कब और कहां होगा?

यह मुकाबला रविवार, दोपहर 3 बजे न्यूट्रल वेन्यू कोलंबो में खेला जाएगा।

Q3: हाथ न मिलाने के पीछे कारण क्या है?

भारत हालिया आतंकी घटनाओं और पाकिस्तान के व्यवहार से नाराज है, hence symbolic protest।