IND vs SA Live Score, image source: Britannica
IND vs SA Live Score: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया की नजरें सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने पर बनी हुई हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक 270 रन बना लिए हैं। वहीं इस मैच में विरोट कोहली ने 52वां वनडे शतक ठोक डाला है। फिलहाल वे क्रीज पर डटे हुए हैं।
virat kohli scored 52th century in ODI, विराट कोहली ने 102 गेंदों में अपने वनडे करियर का 52वां शतक पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। यह उनके करियर का ओवरऑल 83वां शतक है।
इसके पहले भारत को चौथा झटका बार्टमैन ने ही दिया। उन्होंने कॉर्बिन बॉश के हाथों वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया। वाशिंगटन सुंदर 19 गेंदों में मात्र 13 रन बना पाए। जिसके बाद कोहली का साथ देने केएल राहुल आए हैं।
भारत को तीसरा झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा। उन्हें बार्टमैन ने ब्रेविस के हाथों कैच कराया। युवा बल्लेबाज आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिसके बाद किंग कोहली का साथ देने वाशिंगटन सुंदर आए थे।
इसके पहले भारत को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा था। उन्हें मार्को यानसेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 51 गेंदों में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हिटमैन ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी निभाई। जिसके बाद विराट कोहली का साथ देने ऋतुराज गायकवाड़ आए थे। 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 163 रन था।
इस मैच में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। रोहित ने मात्र 43 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 60वां अर्धशतक पूरा किया। रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हुई थी। यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद रोहित और कोहली ने मोर्चा संभाला है और दोनों के बीच साझेदारी पनप रही है। रोहित को हालांकि, इस दौरान एक बार जीवनदान भी मिला।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचने की संभावना है।