IND vs SL ODI Series 2024 से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अशीर्वाद लेकर World Cup में किया था दमदार प्रदर्शन

Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham | IND vs SL ODI Series 2024 से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी

  •  
  • Publish Date - August 2, 2024 / 11:01 AM IST,
    Updated On - August 2, 2024 / 11:01 AM IST

छतरपुर: Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham T20 World Cup 2024 और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को भी तीन टी20 मैचों में धूल चटा दी और सीरीज अपने नाम कर लिया है। वहीं, आज से वनडे मैचों की श्रृंखला शुरू होगी। आज श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा। लेकिन इस बीच कुलदीप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुलदीप यादव बागेश्वर धाम में नजर आ रहे हैं।

Read More: Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि पर अपने राशि के अनुसार महादेव पर अर्पित करें ये चीजें, बनेंगे तरक्की के योग, जानें पूजा विधि..

Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर खास आयोजन किया गया था। इस आयोजन में टीम इंडिया के कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे। बता दें कि कुलदीप यादव पहले भी बागेश्वर धाम पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अशीर्वाद ले चुके हैं।

Read More:  Paris Olympics 2024 Imane Khelif vs Angela Carini: पेरिस ओलंपिक में सरेआम बेईमानी! लड़के से करा दिया लड़की का मैच? मचा बवाल, कंगना रनौत ने निकाली भड़ास 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब क्रिकेटर कुलदीप यादव बागेश्वर सरकार के दर पर आशीर्नाद लेने पहुंचे हो। इससे पहले भी वह कई बार धाम आकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिल चुके हैं और आशीर्वाद ले चुके हैं।

Read More: Equal Education Policy: समान शिक्षा पॉलिसी को लेकर सांसद चंद्रशेखर ने उठाया मुद्दा, कहा- सभी नेताओं और सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाया जाए 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन दमदार रहा था। उन्होंने 5 मैच खेले थे, जिसमें 6.95 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए थे। उन्होंने अब तक भारत के लिए 12 टेस्ट, 103 वनडे और 40 T20I खेले हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वो 300 के करीब विकेट ले चुके हैं।

Read More:  Anganwadi Workers Latest News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की खुशियों से भर गई झोली, खुशी से झूम उठेंगे सरकार के इस फैसले को सुनकर

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो