भारत के छह विकेट पर 285 रन

भारत के छह विकेट पर 285 रन

  •  
  • Publish Date - December 4, 2021 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुंबई, चार दिसंबर ( भाषा ) न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शु्क्रवार को लंच तक भारत ने छह विकेट पर 285 रन बना लिये ।

चार विकेट पर 221 रन से आगे खेलते हुए भारत ने सुबह के सत्र में दो विकेट गंवाकर 64 रन जोड़े । बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल ने अभी तक सारे भाारतीय विकेट लिये हैं ।

भारत ने रिधिमान साहा ( 27 ) और रविचंद्रन अश्विन के विकेट लगातार गेंदों पर गंवा दिये । मयंक अग्रवाल 146 और अक्षर पटेल 32 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

भाषा

मोना

मोना