Tendulkar-Anderson Trophy 2025: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से खेली जाएगी भारत-इंग्लैण्ड टेस्ट श्रृंखला.. 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगा महा मुकाबला

भारत और इंग्लैंड की टीमें तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 10:39 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 06:58 AM IST

Tendulkar-Anderson Trophy 2025 England || Image- IPL.com FILE

HIGHLIGHTS
  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला अब तेंदुलकर और एंडरसन के नाम पर खेली जाएगी, पटौदी ट्रॉफी समाप्त।
  • तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए, एंडरसन ने 704 विकेट लेकर इतिहास रचा।
  • दोनों दिग्गजों के बीच 14 टेस्ट में भिड़ंत, एंडरसन ने तेंदुलकर को 9 बार आउट किया।

Tendulkar-Anderson Trophy 2025 England: लन्दन: भारत और इंग्लैंड की टीमें महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर पांच मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला खेलेगी।

तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट श्रृंखला 2025 इंग्लैण्ड

Read More: कार्स ने खुलासा किया, चोट की समस्या के कारण उन्होंने पैर का अंगूठा कटवाने पर विचार किया था

बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली श्रृंखला से पहले किया जायेगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इससे पहले ब्रिटेन में इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला को पटौदी ट्रॉफी के लिए खेला जाता था। इसका नाम इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखा गया था। मार्च में ईसीबी ने पटौदी परिवार को लिखा था कि वे ट्रॉफी को रिटायर करना चाहते हैं।

Tendulkar-Anderson Trophy 2025 England: इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल तेंदुलकर 15,921 रन के साथ टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस 52 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने 1989 से 2013 के बीच 200 टेस्ट खेले। उन्होंने टेस्ट और वनडे प्रारूपों में अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम किए।

एंडरसन 704 विकेट के साथ इंग्लैंड के सर्वकालिक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं।

Read Also: बुमराह की जगह लेना मुश्किल, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में पर्याप्त प्रतिभा है: गंभीर

Tendulkar-Anderson Trophy 2025 England: दोनों दिग्गजों ने 14 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया जिसमें एंडरसन ने तेंदुलकर को नौ बार आउट किया है। यह किसी गेंदबाज द्वारा इस भारतीय को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड है।

1. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी क्या है?

यह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की नई श्रृंखला है, जिसे सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन जैसे महान खिलाड़ियों के नाम पर समर्पित किया गया है।

2. पटौदी ट्रॉफी की जगह अब यह ट्रॉफी क्यों लाई गई है?

ईसीबी ने पटौदी ट्रॉफी को औपचारिक रूप से रिटायर करने का फैसला किया और इसकी जगह दो सबसे सफल खिलाड़ियों को सम्मानित करने हेतु नई ट्रॉफी की शुरुआत की।

3. यह टेस्ट श्रृंखला कब और कहां शुरू होगी?

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण 20 जून 2025 को हेडिंग्ले टेस्ट से पहले किया जाएगा और यहीं से श्रृंखला की शुरुआत होगी।

शीर्ष 5 समाचार