India Asia Cup Win Celebration: एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिली तो क्या हुआ, India vs Pakistan Final में टीम इंडिया का जश्न पाकिस्तान नहीं भूलेगा ताउम्र, वायरल हुआ अनोखा अंदाज
India Asia Cup Win Celebration: एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिली तो क्या हुआ, India vs Pakistan Final में टीम इंडिया का जश्न पाकिस्तान नहीं भूलेगा ताउम्र, वायरल हुआ अनोखा अंदाज
India Asia Cup Win Celebration/Image Source: IBC24
- भारत ने पाकिस्तान को हराया,
- एशियाई क्रिकेट परिषद की ट्रॉफी नहीं ली,
- सोशल मीडिया पर छाया डिजिटल जश्न,
India Asia Cup Win Celebration: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को सांसें थामने पर मजबूर कर दिया। हालांकि मैदान पर जीत भारत की हुई लेकिन मैच के बाद का यह कदम चर्चा का विषय बन गया। भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख और पाकिस्तान सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। लेकिन ट्रॉफी की गैरमौजूदगी ने टीम इंडिया का जश्न फीका नहीं होने दिया बल्कि जश्न का अंदाज ऐसा रहा कि उसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया।
Special win, special team 🇮🇳💙 Every effort, every moment counted. Grateful to be part of this unit. The ASIA CUP CHAMPIONS 🏆 pic.twitter.com/1DcubDyLAq
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 28, 2025
India vs Pakistan Final मैच जीतने के बाद जब भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली, तो खिलाड़ियों ने डिजिटल अंदाज़ में अपनी खुशी जाहिर की। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्लो मोशन जश्न को दोहराया लेकिन इस बार उनके हाथों में असली ट्रॉफी नहीं बल्कि वर्चुअल ट्रॉफी थी। उनके इस अंदाज़ ने फैन्स के दिल जीत लिए और वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मैच में चोट के कारण शामिल न हो सके हार्दिक पंड्या ने AI जनरेटेड तस्वीर शेयर की जिसमें उनके हाथ में एक डिजिटल ट्रॉफी नजर आ रही थी। वहीं उपकप्तान शुभमन गिल ने अपने दोस्त और साथी खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें दोनों के बीच में एक डिजिटली जोड़ी गई ट्रॉफी रखी गई थी।
When the game is done, only the champions will be remembered and not the picture of a 🏆 pic.twitter.com/0MbnoYABE3
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 28, 2025
View this post on Instagram
India Asia Cup Win Celebration: मैच के बाद जब ACC प्रमुख मोहसिन नकवी को ट्रॉफी सौंपनी थी भारतीय टीम ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। यही वजह रही कि मेडल सेरेमनी में करीब एक घंटे की देरी हुई। समारोह के दौरान कुछ भारतीय खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार तो मिले लेकिन पूरी टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। यह एशिया कप के इतिहास में पहली बार हुआ जब विजेता टीम ने ट्रॉफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया। 28 सितंबर को खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
Suryakumar Yadav recreates Rohit Sharma’s iconic 2024 T20 World Cup celebration after Asia Cup win.🇮🇳🔥 #INDvPAK pic.twitter.com/Y8rJzgNvEX
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
यह भी पढ़ें
- बुर्का पहनी लड़की के साथ घूम रहा था युवक, बदमाशों ने बीच सड़क में घेरा, पूछा नाम और फिर कर दिया ये हाल, वीडियो वायरल
- बीच बाजार में फैजान का अश्लील कांड! बेटी के सामने मां से गंदी हरकतें करता पकड़ा गया, व्यापारियों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
- पुलिस आरक्षक ने छुपाया पहला विवाह, फिर किया बलात्कार और जबरन शादी, युवती ने कलेक्टर को लिखी चौंकाने वाली चिट्ठी

Facebook



