भारतीय टीम तीन देशों के महिला मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट में ईरान से 0-2 से हारी

भारतीय टीम तीन देशों के महिला मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट में ईरान से 0-2 से हारी

  •  
  • Publish Date - October 21, 2025 / 09:38 PM IST,
    Updated On - October 21, 2025 / 09:38 PM IST

शिलांग, 21 अक्टूबर (भाषा) सारा दिदार के दो गोल की मदद से ईरान ने मंगलवार को यहां तीन देशों के मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत को 2-0 से हरा दिया।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सारा ने 64वें और 74वें मिनट में गोल दागे।

तीन देशों का यह टूर्नामेंट एएफसी महिला एशिया कप 2026 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है। टूर्नामेंट की तीसरी टीम नेपाल है।

भारतीय टीम 27 अक्टूबर को नेपाल के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी। ईरान 24 अक्टूबर को नेपाल से भिड़ेगा।

भाषा सुधीर

सुधीर