T20 World Cup 2022 India vs Netherlands match
सिडनी, 27 अक्टूबर : T20 World Cup 2022 India vs Netherlands match Live : भारत ने 20 ओवर पर भारत के 179 रन बनाए हैं। नीदरलैंड को जीत के लिए 180 रन बनाने होंगे।
बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में आज अपना दूसरा मैच खेल रही है। सिडनी में गुरुवार को उसका सामना नीदरलैंड से हो रहा है। दोनों टीमें पहली बार टी20 में आमने-सामने हैं। भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो उसके चार अंक हो जाएंगे। सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद और ज्यादा बढ़ जाएगी। वहीं, नीदरलैंड लगातार दूसरी हार से बचना चाहेगा। पिछले मैच में उसे बांग्लादेश ने हराया था।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
नीदरलैंडः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।
केएल राहुल पगबाधा बो वान मीकेरेन 9
रोहित शर्मा का एकेरमैन बो क्लासेन 53
विराट कोहली नाबाद 62
सूर्यकुमार यादव नाबाद 51
अतिरिक्त : चार रन
कुल योग : 20 ओवर में दो विकेट पर 179 रन
विकेट पतन : 1 . 11, 2 . 84
क्लासेन 4 . 0 . 33 . 1
प्रिंगल 4 . 0 . 30 . 0
मीकेरेन 4 . 0 . 32 . 1
डि लीड 3 . 0 . 33 . 0
वान बीक 4 . 0 . 45 . 0
अहमद 1 . 0 . 5 . 0