चौथी बार सैफ चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत, फुटबॉल महासंघ ने की घोषणा, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट

SAFF Championship in India : दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंट सैफ चैम्पियनशिप का आयोजन बेंगलुरू में 21 जून से तीन जुलाई के बीच किया

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 10:10 PM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 10:14 PM IST

SAFF Championship in India

बेंगलुरू : SAFF Championship in India : दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंट सैफ चैम्पियनशिप का आयोजन बेंगलुरू में 21 जून से तीन जुलाई के बीच किया जाएगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने रविवार को यह घोषणा की। भारत चौथी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। आखिरी बार 2015 में इसका आयोजन तिरूवनंतपुरम में किया गया था।

यह भी पढ़ें : महिला बाल विकास विभाग के 2 अधिकारियों की सेवा समाप्त, इस वजह से कलेक्टर ने लिया फैसला 

SAFF Championship in India :  एआईएफएफ ने कहा कि इसमें सभी सदस्य देशों के भाग लेने की उम्मीद है। भारत 12 में से आठ बार चैम्पियन रह चुका है। टूर्नामेंट में टीमों को दो समूहों में बांटा जायेगा और ग्रुप चरण में राउंड राबिन मैच होंगे। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें