भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा चार काउंटी मैच के लिए हैम्पशर से जुड़े

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा चार काउंटी मैच के लिए हैम्पशर से जुड़े

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 08:38 PM IST

हैम्पशर (ब्रिटेन), 18 जून (भाषा) युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने रोथसे काउंटी चैंपियनशिप में चार मैच खेलने के लिए हैम्पशर के साथ अनुबंध किया है जो 22 जून से एक अगस्त के बीच खेले जाएंगे।

हैदराबाद का बाएं हाथ का ऑलराउंडर हैम्पशर के अगले चार मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेगा जिसकी शुरुआत 22 से 25 जून को चेम्सफोर्ड में एसेक्स के खिलाफ होने वाले मैच से होगी।

बाईस वर्षीय वर्मा ने 25 टी20 सहित 29 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने दो शतकों के साथ 749 रन बनाए हैं। उनक नाम तीन अर्धशतक भी हैं।

वर्मा ने 2019 में टी20 प्रारूप में शुरुआत की और 2022 आईपीएल सत्र से पहले मुंबई इंडियंस ने उनका चयन किया। तब से उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 54 मैच में 37.47 के औसत और 144.41 के स्ट्राइक रेट से लगभग 1,500 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्द्धशतक शामिल हैं।

हैम्पशर के क्रिकेट निदेशक जाइल्स वाइट ने कहा, ‘‘अगले चार काउंटी चैंपियनशिप मैच के लिए तिलक का उपलब्ध होना शानदार है। वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिसने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंच और आईपीएल में बड़ा प्रभाव डाला है। हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह इस गर्मी में हैम्पशर के लिए क्या कर सकते हैं। ’’

भाषा नमिता

नमिता