Four people died in Jashpur auto accident
लंदन । कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय हॉकी टीम ने शुक्रवार को यहां ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम को 5-1 से हराकर उलटफेर करते हुए एफआईएच प्रो लीग में अपने यूरोपीय चरण में लगातार हार के बाद शाानदार वापसी की। मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद ने मैच के पहले ही मिनट में भारत को बढ़त दिला दी और फिर हरमनप्रीत (20वें और 29वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दाग दिए। अमित रोहिदास (28वें मिनट) और दिलप्रीत सिंह (59वें मिनट) ने भारत के लिए अन्य दो गोल किए।
यह भी पढ़े : अस्पताल में भर्ती हुए TV की दुनिया के दिग्गज अभिनेता, महाभारत में निभाया था ‘शकुनी मामा’ का रोल
बेल्जियम के लिए चौथे क्वार्टर के पहले ही मिनट में विलियम घिसलेन (45वें मिनट) ने गोल किया। भारतीय टीम प्रो लीग अंक तालिका में शीर्ष टीम के तौर पर यूरोप पहुंची थी। लेकिन यूरोपीय चरण के शुरुआती मैच में 26 मई को बेल्जियम से 1-2 से हार गयी और फिर अगले दिन उसे ब्रिटेन से 2-4 से पराजय झेलनी पड़ी। अब भारत का सामना शनिवार को फिर ब्रिटेन से होगा।
यह भी पढ़े : UP Police Recruitment: पुलिस विभाग में होगी करीब 40 हजार भर्ती, बेरोजगार युवकों की बल्ले-बल्ले