UP Police Recruitment: पुलिस विभाग में होगी करीब 40 हजार भर्ती, बेरोजगार युवकों की बल्ले-बल्ले

UP Police Recruitment:बता दें कि योगी सरकार ने एक तीर से कई निशाने साध लिए हैं। लगातार बेरोजगारी को लेकर सपा, कांग्रेस और बसपा योगी सरकार पर हमला बोल रही है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए भर्ती निकाली है।

  •  
  • Publish Date - June 2, 2023 / 09:19 PM IST,
    Updated On - June 2, 2023 / 09:19 PM IST

UP Police Recruitment लखनऊ: उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार को विपक्ष बेरोजगारी और महंगाई मुद्दे पर लगातार घेर रहा है। लोकसभा चुनाव भी 2024 में होने वाले हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विपक्ष को बेरोजगारी पर मुंह तोड़ जवाब देने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 को साधने का काम करते हुए यूपी पुलिस विभाग में करीब 40 हजार भर्ती (UP Police Recruitment) निकाली है।

बता दें कि योगी सरकार ने एक तीर से कई निशाने साध लिए हैं। लगातार बेरोजगारी को लेकर सपा, कांग्रेस और बसपा योगी सरकार पर हमला बोल रही है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए भर्ती निकाली है।

इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

UP Police Recruitment अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि रेडियो शाखा में 2430, कॉन्स्टेबल और इसके समकक्ष 26382, कॉन्स्टेबल पीएसी के 8540, जेल वॉर्डर के 1582 सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी। जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

read more:Wrestlers Protest: राकेश टिकैत ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा – 9 जून तक बृजभूषण की हो गिरफ्तारी, नहीं तो…

read more: यूथ कांग्रेस के 2 गुटों में मारपीट, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हुआ हमला, गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल रेफर