भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम पाकिस्तान से हारने के बावजूद अंतिम चार की दौड़ में बरकरार

भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम पाकिस्तान से हारने के बावजूद अंतिम चार की दौड़ में बरकरार

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 08:55 PM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 08:55 PM IST

हांगझोउ, 27 सितंबर ( भाषा ) भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम को बुधवार को यहां पूल ए मैच में पाकिस्तान से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम अब भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है, अगर वह गुरुवार को अपने अंतिम मैच में नेपाल को हरा दे।

प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें क्वालीफाई करती हैं। पाकिस्तान से हारने के बावजूद सौरव घोषाल एंड कंपनी पोडियम स्थान हासिल करना चाहेगी।

पहले मैच में जमान नूर ने अभय सिंह को 51 मिनट में 3-1 (11-9 10-12 11-8 11-8) से हरा दिया।

अनुभवी घोषाल ने 30 मिनट के अंदर असीम मोहम्मद खान को 11-3 11-5 11-1 से पराजित कर बराबरी हासिल की।

लेकिन महेश मंगावंकर 64 मिनट तक चले मुकाबले में पाकिस्तान के नासिर इकबाल से 1-3 से हार गये।

इससे पहले महिला टीम ने नेपाल को हराया जबकि पुरूष टीम ने कुवैत को मात दी । दोनों टीमों ने 3 . 0 के अंतर से मुकाबला जीता ।

पहले मैच में 15 वर्ष की अनाहत सिंह ने कृष्णा थापा को 11 . 7, 11 . 1, 11 . 2 से हराया । वहीं जोशना चिनप्पा ने बिपाना बी को 11 . 4, 11 . 2, 11 .2 से मात दी ।

दीपिका पल्लीकल ने स्वस्तानी श्रेष्ठ को 11 . 1, 11 . 3, 11 . 2 से हराया ।

भारतीय महिला टीम ने इससे पहले पाकिस्तान को 3 . 0 से हराया था ।

तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला टीम को पूल बी में मलेशिया, मकाउ, चीन, पाकिस्तान और नेपाल के साथ रखा गया है ।

भारतीय पुरूष टीम के लिये अभय सिंह ने अली अलरामेजी को 11 . 7, 11 . 6, 11 . 6 से मात दी । छठी बार एशियाई खेलों में भाग ले रहे सौरव घोषाल दो 1 . 2 से पिछड़ रहे थे जब उनके विरोधी अब्दुल्ला अलमेजायेन को चोट के कारण रिटायर होना पड़ा । इसके बाद महेश मनगांवकर ने फाला मोहम्मद को 11 . 7, 11 . 1, 11 . 2 से हराया।

भारतीय महिला टीम अब मकाउ से खेलेगी। पूल ए और बी से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ।

भाषा

नमिता पंत

पंत