विश्व कप के पहले ट्रेनिंग सत्र में भारतीय महिला टीम का ध्यान क्षेत्ररक्षण पर

विश्व कप के पहले ट्रेनिंग सत्र में भारतीय महिला टीम का ध्यान क्षेत्ररक्षण पर

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - September 24, 2025 / 08:58 PM IST

बेंगलुरु, 24 सितंबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेटरों ने 30 सितंबर से घरेलू मैदान पर शुरू होने वाले महिला विश्व कप से पहले अपने पहले ट्रेनिंग सत्र में क्षेत्ररक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जिसमें काफी सुधार की जरूरत है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा दिखाए गए इस सत्र के एक मिनट के वीडियो में दिखता है कि टीम ने वॉर्म-अप की शुरुआत फुटबॉल शैली की पासिंग से की। इसके बाद फिर ‘कैचिंग’ और ‘थ्रोइंग’ ड्रिल्स कीं।

ट्रेनिंग का ज्यादातर हिस्सा क्षेत्ररक्षण पर ही केंद्रित था जिसमें खिलाड़ी नजदीक से स्टंप्स पर हिट करती, तेजी से ‘पिक और थ्रो’ करती, और मैच की तरह की पस्थितियों में तेजी से गेंद विकेटकीपर को देते दिखीं।

हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण काफी खराब था जिसमें उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

वनडे विश्व कप गुवाहाटी में भारत के श्रीलंका के खिलाफ 30 सितंबर को होने वाले पहले मैच से शुरू होगा।

दो बार की उप विजेता भारतीय टीम पहले खिताब की तलाश में है और टीम में स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में है।

बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में 100 के शानदार औसत से 300 रन बनाए जिसमें दिल्ली में 50 गेंद में जड़ा एक तूफानी शतक भी शामिल है जो महिला वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक बन गया। 2012-13 में मेग लैनिंग ने 45 गेंद में शतक जड़ा था और वह मंधाना से आगे हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर