IPL-2019: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला आज

IPL-2019: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला आज

  •  
  • Publish Date - March 24, 2019 / 04:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्ली। IPL-2019 का रोमांचक आगाज हो चुका है। और कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन 12 का मुकाबला आज शाम 4 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद पिछले साल फाइनल तक सफर तय की थी। इस मैच में सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पर रहेगी।

ये भी पढ़ें:तीसरी बार बीजेपी ने भिंड से नया प्रत्याशी उतारा, संध्या राय को विधानसभा चुनाव में नहीं मिली थी 

दोनों ही टीमें पहले मैच में जीत दर्ज कर नए सीजन का शानदार आगाज करना चाहेंगी। कोलकाता ने आईपीएल में अपना पिछला खिताब 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में जीता था। पिछले सीजन में दिनेश कार्तिक की कप्तानी सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:शत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी पर ‘वार’,’आडवाणी की विदाई दर्दनाक और शर्मनाक’

वहीं IPL-2019 के आगाज में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच के साथ हुआ, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 7 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की है।