जयपुर पैट्रियट्स ने दबंग दिल्ली टीटीसी को हराकर यूटीटी के फाइनल में प्रवेश किया

जयपुर पैट्रियट्स ने दबंग दिल्ली टीटीसी को हराकर यूटीटी के फाइनल में प्रवेश किया

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 11:28 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 11:28 PM IST

अहमदाबाद, 13 जून (भाषा) भारत की श्रीजा अकुला ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जबकि यशस्वी मलिक ने जी साथियान को हराकर जयपुर पैट्रियट्स को शुक्रवार को दबंग दिल्ली टीटीसी पर 8-7 से जीत दिलाकर अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के छठे सत्र के फाइनल में पहुंचा दिया।

जयपुर पैट्रियट्स का सामना रविवार को डेम्पो गोवा चैलेंजर्स और यू मुंबा के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

मलिक ने दिल्ली के कप्तान और अनुभवी साथियान पर 2-1 से शानदार जीत हासिल की, जबकि श्रीजा ने अंतिम गेम में दीया चितले को मामूली अंतर से पछाड़ कर टीम की जीत पक्की की।

जयपुर की टीम के लिए कनक झा ने भी जीत दर्ज की।

दबंग दिल्ली के लिए मारिया जिआयो की दोहरी सफलता काम ना आ सकी। मारिया ने महिला एकल और साथियान के साथ मिश्रित युगल मुकाबले में जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द