मुंबई के लिये फिर खेलना चाहते हैं जायसवाल, एमसीए को लिखा पत्र

मुंबई के लिये फिर खेलना चाहते हैं जायसवाल, एमसीए को लिखा पत्र

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 01:48 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 01:48 PM IST

मुंबई, नौ मई (भाषा) गोवा टीम में जाने के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगने के एक महीने बाद भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से अनुरोध किया है कि वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिये ही खेलना चाहते हैं ।

अप्रैल में जायसवाल ने एमसीए को पत्र लिखकर गोवा के लिये खेलने की अनुमति देने का अनुरोध किया था । एमसीए ने भी उनका अनुरोध मान लिया था ।

पीटीआई के पास एमसीए को भेजा गया जायसवाल का वह ईमेल है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगले घरेलू सत्र में वह मुंबई के लिये खेलने के लिये उपलब्ध हैं ।

जायसवाल ने लिखा ,‘‘ मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मैं एनओसी वापिस लेने का अनुरोध करता हूं क्योंकि गोवा में जाकर बसने की परिवार की योजना फिलहाल रद्द हो गई है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं एमसीए से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस सत्र में मुंबई के लिये खेलने की अनुमति दी जाये । मैने एनओसी बीसीसीआई या गोवा क्रिकेट संघ को नहीं भेजी है ।’’

भाषा मोना पंत

पंत