जापान ने एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर में जर्मनी को बराबरी पर रोका

जापान ने एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर में जर्मनी को बराबरी पर रोका

  •  
  • Publish Date - January 14, 2024 / 05:18 PM IST,
    Updated On - January 14, 2024 / 05:18 PM IST

रांची, 14 जनवरी (भाषा) जापान ने रविवार को यहां एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के पूल ए के दूसरे मैच में शानदार खेल दिखाते हुए दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी को 1-1 से ड्रा पर रोक दिया।

जर्मनी की टीम ने मैच के ज्यादातर हिस्से में दबदबा बनाया और 15 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन गोलकीपर ऐका नाकामुरा की अगुआई वाले जापानी रक्षण को तोड़ने में विफल रही।

नाकामुरा ने कुछ शानदार बचाव कर जर्मनी को दूर ही रखा।

जर्मनी के लिए लिसा नोल्टे ने 30वें मिनट में मैदानी गोल से बढ़त दिलायी और जापान ने फिर मियू हासेगावा के 45वें मिनट में गोल से बराबरी हासिल की।

जापान मंगलवार को अपने अंतिम पूल मैच में चिली से भिड़ेगा जबकि जर्मनी का सामना चेक गणराज्य से होगा। पूल से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

भाषा नमिता पंत

पंत