ग्रेटर नोएडा, एक सितंबर (भाषा) टूर्नामेंट के मेजबान गोल्फर जीव मिल्खा सिंह अंत में निराशाजनक ट्रिपल बोगी के कारण रविवार को यहां शुरूआती इंडिया लीजेंड्स चैम्पियनशिप में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।
हालांकि लीजेंड्स टूर पर यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जिसमें वह पिछले तीन साल से खेल रहे हैं।
जीव ने अंतिम दिन जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स पर चार ओवर 76 का कार्ड खेला जिससे वह 5,00,000 डॉलर पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट को जीतने की दावेदारी से बाहर हो गये।
जीव के चूकने के बावजूद मेजबान देश के लिए यह भारतीय सरजमीं पर हुए पहले लीजेंड्स टूर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा।
ज्योति रंधावा (68-72-74) दो अंडर 214 के कुल स्कोर से संयुक्त नौवें सथान पर रहे।
मुकेश कुमार (74-72-70) संयुक्त 15वें और अमनदीप जोहल (74-72-70) संयुक्त 22वें स्थान पर रहे।
अन्य भारतीयों में विशाल सिंह संयुक्त 30वें, दिग्विजय सिंह संयुक्त 53वें, विजय कुमार संयुक्त 54वें, संजय कुमार संयुक्त 54वें और हरमीत कहलोन संयुक्त 63वें स्थान पर रहे।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द