एफ-वन में जगह बनाने के लिए जेहान को लगातार बेहतर करना होगा: रेडबुल के डॉ मार्को

एफ-वन में जगह बनाने के लिए जेहान को लगातार बेहतर करना होगा: रेडबुल के डॉ मार्को

  •  
  • Publish Date - April 16, 2021 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) भारतीय चालक जेहान दारूवाला के फार्मूला टू (एफ-टू) सत्र की पहली रेस में बेहतर प्रदर्शन से प्रभावित उनके मेंटोर और रेडबुल (रेसिंग टीम) ‘ड्राइवर डेवलपमेंट प्रोग्राम’ के प्रमुख डॉ हेलमुट मार्को ने कहा कि एफ-वन के सपने को साकार करने के लिए उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

पिछले साल औसत प्रदर्शन के बाद जेहान एफ-टू के मौजूद सत्र में बहरीन में हुए पहले दौर के बाद तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। वह स्प्रिंट रेस में दूसरे और फिर चौथे तथा फीचर रेस में छठे स्थान पर रहे थे।

मुंबई के इस 22 साल के चालक का सपना नरेन कार्तिकेयन और करूण चंडोक के बाद भारत का तीसरा एफ-वन ड्राइवर बनने का है।

चार बार के एफ-वन चैम्पियन सबेस्टियन वेटल के करियर में अहम भूमिका निभाने वाले मार्को ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ पिछले साल की तुलना में पहले दौर में उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन उसे अभी और सुधार करना होगा। उसका लक्ष्य चैम्पियनशिप जीतना होना चाहिये।’’

खुद एफ-वन ड्राइवर रहे मार्को ने इमोला ग्रांप्री से पहले कहा, ‘‘ लक्ष्य खिताब जीतना है लेकिन इससे वह सीधे एफ-वन में नहीं पहुंच जाएगा। यह सिर्फ एक रेस है। इस समय कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगी। सब कुछ प्रदर्शन पर निर्भर है। इस दौड़ में और भी कई युवा चालक हैं।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर