Kagiso Rabada Speaks in Hindi: नमस्ते ‘सुअर’ जी! गर्लफ्रेंड के पापा को हिंदी में इंप्रेस कर रहा था दिग्गज गेंदबाज, उड़ा मजाक
Kagiso Rabada Speaks in Hindi: लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 विश्व कप 2022 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
Kagiso Rabada Speaks in Hindi
t20 world cup 2022, Kagiso Rabada Speaks in Hindi: दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भला कौन नहीं जानता होगा, लेकिन इस बार वे अपने एक अनोखे कारनामें को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाव वे टी20 विश्व कप 2022 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। यहां पर वे एक भारतीय महिला रेडियो जॉकी के साथ हिंदी बोलने का प्रयास कर रहे हैं जो कि काफी मजाकिया है। रबाडा का यह वीडियो इंटरनेट में तेजी से वायरल हो रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
IPL में खेलने के लिए हर विदेशी खिलाड़ी भारत में आकर टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ वो भी हिंदी बोलने का प्रयास करता है। आईपीएल टीम में अधिकतर खिलाड़ी भारतीय होते हैं तो उनके बीच हिंदी में ही बातचीत होती है। इस दौरान विदेशी खिलाड़ी भी हिंदी के कुछ-कुछ शब्दों को सीख कर बातचीत का प्रयास करते हैं लेकिन उनके हिंदी का उच्चारण काफी मजाकिया हो जाता है।
read more: राजधानी में हैवानियत की हद पार, ऑटो में छात्रा से गैंगरेप, फिर हमला किया और चौराहे पर…
हिंदी में बात करते नजर आए रबाडा
Kagiso Rabada Speaks in Hindi: लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 विश्व कप 2022 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एक भारतीय रेडियो जॉकी करिश्मा के साथ हिंदी में बात करते हुए नजर आए। रबाडा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रबाडा क्षमा को ‘चुमा’ बोल देते हैं रबाडा
इस वीडियो में करिशमा रबाडा को जानकारी देती हैं कि एक भारतीय लड़की के माता-पिता को कैसे इंप्रेस किया जाना चाहिए। इस दौरान करिशमा रबाडा को कुछ लाइन्स बताती हैं तो जिसे वह दोहराते हैं। इस दौरान रबाडा लड़की के पिता को ससुर जी की जगह ‘सुअर’ जी बोल बैठते हैं। हालांकि करिश्मा रबाडा से इस शब्द को फिर से दोहरा कर सही करने को कहती हैं। एक जगह रबाडा क्षमा को ‘चुमा’ बोल देते हैं। हिंदी भाषा में इस शब्द का मतलब बिल्कुल अलग हो जाता है।
हालांकि रबाडा और भारतीय रेडियो जॉकी के बीच ये बातचीत दौर काफी मजाकिया था। इस दौरान रबाडा भी हिंदी बोलने के अपने प्रयास को खूब एंजॉय कर रहे थे। यह पहली बार नहीं है जब रबाडा ने हिंदी में बोलने का प्रयास किया है।
View this post on Instagram

Facebook



