कपिल कुमार ने तेलंगाना गोलकोंडा मास्टर्स में बढ़त बनाई

कपिल कुमार ने तेलंगाना गोलकोंडा मास्टर्स में बढ़त बनाई

  •  
  • Publish Date - November 9, 2022 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

हैदराबाद, नौ नवंबर (भाषा) दिल्ली के कपिल शर्मा ने चोट की चिंताओं के बावजूद बुधवार को यहां 40 लाख रुपये इनामी तेलंगाना गोलकोंडा मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में नौ अंडर 61 के स्कोर से बढ़त बना ली।

अपने घरेलू कोर्स पर खेल रहे 17 साल के मिलिंद सोनी ने सात अंडर 63 का शानदार स्कोर बनाया और वह इस साल पीजीटीआई पर तीन बार के विजेता गुरुग्राम के मनु गंडास के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

कपिल ने सात बर्डी और एक ईगल के साथ बोगी रहित कार्ड खेला।

पुणे में पिछले टूर्नामेंट से ही कपिल कलाई की चोट से परेशान हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द