कपिल कुमार ने 63 का कार्ड खेलकर बढ़त हासिल की

कपिल कुमार ने 63 का कार्ड खेलकर बढ़त हासिल की

  •  
  • Publish Date - December 21, 2022 / 08:06 PM IST,
    Updated On - December 21, 2022 / 08:06 PM IST

जमशेदपुर, 21 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के गोल्फर कपिल कुमार ने बुधवार को यहां सत्र की अंतिम टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप में नौ अंडर 63 का शानदार कार्ड खेलकर पहले दौर के बाद बढ़त हासिल की।

छह अंतरराष्ट्रीय खिताब के विजेता शिव कपूर ने 64 का कार्ड खेला जिससे वह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं, उन्होंने अपने कार्ड में ‘एलबट्रास’ (तीन अंडर पार) भी लगाया।

हैदराबाद के मोहम्मद अजहर 65 के कार्ड से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

भाषा

नमिता सुधीर

सुधीर