बम्बोलिम (गोवा), तीन नवंबर (भाषा) केरल ब्लास्टर्स एफसी ने सोमवार को यहां ग्रुप डी में एकतरफा मुकाबले में स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत किया।
ब्लास्टर्स की ओर से कोल्डो ओबिएटा ने 17वें और 23वें मिनट में दो गोल दागे जबकि कोरोउ सिंह थिंगुजम ने 34वें मिनट में एक गोल किया।
ब्लास्टर्स की टीम दो मैच में छह अंक के साथ शीर्ष पर है।
इस हार के साथ स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
भाषा सुधीर
सुधीर